Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मूंग की सिंचाई के लिए टिमरनी क्षेत्र में किसान पशोपेश में


    पीएस राजपूत, एमके न्यूज़

    हरदा। एमके न्यूज। जिले की टिमरनी तहसील का नर्मदा अंचल का क्षेत्र प्रशासन की नजर में हमेशा उपेक्षित रहा है। चाहे घोषणाओं पर अमल का मामला हो या फिर सिंचाई के लिए शहर में पानी। जिले के लिए घोषणा की थी कि किसानों को मूंग के लिए भरपूर पानी मिलेगा। किसान रात दिन शहर से खेतों में सिंचाई कर मूंग का अच्छा उत्पादन कर दुगनी आय कर आर्थिक रुप से संसद होगा।

     नर्मदा अंचल में शहर के एक सप्ताह हो गया फिर भी किसानों को खेत तक पानी ले जाने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करना पड रही है। पानी को लेकर आपसी टकराव की नौबत का सामना भी करना पड़ रहा है। शहर में पानी कम आने पर अधीक्षण यंत्री जल संसाधन सोनी मेडम से हमारे हरदा ब्यूरो प्रमुख ने दूरभाष पर बात कर कारण जानना चाहा। अधीक्षण यंत्री का कहना रहा कि अभी सिवनी मालवा क्षेतर में पानी की अधिक मांग होने से वहां उपलब्ध कराया जा रहा है एक दो दिन में टिमरनी के नर्मदा अंचल में पानी की सामान्य स्थिति आ जाएगी। 

     हम बता दे कि इस क्षेतर में नब्बे प्रतिशत किसानों ने नहर आने के बाद मूंग की बोवनी कर चुके हैं पर शहर में पर्याप्त पानी के अभाव में कुलावे नहीं चलने से खेत सुखे हैं। मूंग फसल दो माह के लिए हैं। किसान को जितनी देर पानी मिलेगा उतना ही मानसून का सामना करना पड़ेगा।

     नर्मदा अंचल में शासन की घोषणाओं की यही स्थिति है। पिछले साल करताना से खोडयाखेडी तक रोड की घोषणा हुई। टेंडर निकले । इसके बाद रोड पर काम अभी तक आरंभ नहीं हुआ जिससे लोगों में नाराजी दिख रही है। ज्ञातवय हो कि खोडयाखेडी में भीलटदेव का स्थान होने से प्रति वर्ष चैत्र पूर्णिमा पर पांच दिवसीय मेला लगता है जहां हजारों श्रदधालू पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए क्षेतरीय विधायक संजय शाह और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से रोड के लिए पहल   केबाद घोषणा हुई।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728