Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राजधानी भोपाल में 12वीं कक्षा के दो पेपर आउट, परंतु निरस्त नहीं होंगे पेपर

     


    डॉ अनवर खान, एमके न्यूज़

    भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सख्त निगरानी के बावजूद शनिवार को 12वीं कक्षा के 2 पर्चे लीक हो गए. भोपाल के भानपुर स्थित विद्यासागर हायर सेकेंडरी स्कूल से यह पर्चे बारी बारी से लीक हुए हैं. सेंटर पर तैनात केंद्र अध्यक्ष ने एग्जाम रूम में पेपर ले जाने से पहले बंडल से 2 पेपरों के मोबाइल पर फोटो खींचे और अपने कोचिंग सेंटर के बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिए. जानकारी के अनुसार लगभग 29 मिनट पहले परीक्षा में तैनात केंद्र अध्यक्ष, 3 सहायक केंद्र अध्यक्ष ने मिलकर इस पेपर आउट की घटना को अंजाम दिया है. 

    भोपाल कलेक्टर लवानिया ने कराई एफआईआर

    भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने खुद पेपर लीक होने की एफआईआर दर्ज करवाई.  इसमें विद्यासागर हायर सेकेंडरी स्कूल के केंद्र अध्यक्ष राज कुमार सक्सेना, सहायक केंद्र अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, सहायक केंद्र अध्यक्ष पवन सिंह एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष रेखा गोयल के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों की सूचना पर कलेक्टर ने रिपोर्ट करवाई और इन चारों के मोबाइल जप्त कर लिए गए हैं.  इसके साथ ही इन सभी को निलंबित भी कर दिया गया है. 


    रायसेन से कौशिक दुबे गिरफ्तार

    टेलीग्राम पर पर्चा बेचने वाले कोशिक दुबे को भी रायसेन से पुलिस ने कल गिरफ्तार किया है. दुबे ने उक्त पेपर को टेलीग्राम पर बच्चों को बेचे थे. बताया जा रहा है कि पेपर बेचकर कोशिक अब तक ₹3 लाख कमा चुका है. दुबे मंडीदीप का रहने वाला है जिसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. 

    13 दिन में 10 पेपर लीक, माध्यमिक शिक्षा मंडल टेंशन में

    सख्त निगरानी के बावजूद एक ही महीने के 13 दिनों में बोर्ड एग्जाम के 10 पेपर लीक हो चुके हैं.  अब तक इस कांड में 18 शिक्षक सहित 19 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.  इस बात को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी टेंशन में है.  शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक बैठक होती रही. 

    पेपर निरस्त करने का सरकार का इरादा नहीं

    स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि फिलहाल पेपर निरस्त करने कि हमारी कोई योजना नहीं है.  यदि हमारे लोगों की इस गिरोह से सांठगांठ है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जावेगी.  इस मामले में जांच की जा रही है.  इधर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव का कहना है कि यह पेपर लीक नहीं है, इसे गोपनीयता भंग होना कहा जाएगा.


     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728