एवीएफओ भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ाने मुख्यमंत्री से की मांग
चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने सीएम को दिया ज्ञापन
पशुपालन विभाग के मंत्री को भी बंगले पहुंचकर छात्रों ने दिया ज्ञापन
भोपाल. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवीएफओ के पदों पर भर्ती के लिए समूह पांच संयुक्त परीक्षा भर्ती परीक्षा 2023 की अधिसूचना हाल ही में जारी की गई है। भर्ती 747 आवेदन के लिए निकाल दी गई है। वेटरनरी कॉलेज के सत्र 2020-21 के दूसरे साल के पाठ्यक्रम के अंतिम सत्र के छात्र इस भर्ती परीक्षा और आवेदन करने की तारीख में वृद्धि करने की मांग कर रहे हैं। फॉर्म 15 से 29 मार्च के अनुसार सूचना तक पहुंचने वाले इन छात्रों की मांग है कि आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई की जावे . क्योंकि कोरोना के कारण कोर्स 4 महीने की देरी से चल रहा है। फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा 10 मई तक कर सकते हैं इसलिए हम पिछली भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे छात्रों ने सोमवार को सीएम हाउस पहुंचकर ज्ञापन दिया.
No comments