संरक्षण कृषि हेतु उन्नत कृषि औजारों एवं यंत्रों पर कृषकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण
एमके न्यूज़
भोपाल. भा.कृ.अनु.प-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में संरक्षण खेती के अंतर्गत उन्नत कृषि औजारों एवं यंत्रों पर कृषकों का तीन दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें 52 एस सी बी पी एल किसानों ने भाग लिया। इसमे 38 पुरुष किसान और 14 महिला किसान, जिला-सिहोर (गाँव-सेवनिया, निपानिया, कालापीपल, रसूलिया खास, ढाबलाराय) शामिल हुये। प्रशिक्षण को दो चरणों में कराया गया। प्रथम चरण के प्रशिक्षण को दिनांक 1-3 फरवरी और दूसरे चरण को 8-10 फरवरी को कराया गया। 01 फरवरी, 2023 को सीए पर डॉ. सी.आर. मेहता, निदेशक, आईसीएआर-सीआईएई, भोपाल, डॉ. के.एन. अग्रवाल, एएमडी प्रमुख, और डॉ. दुष्यन्त सिंह, पीआई, सीआरपी ऑन सीए परियोजना द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत प्रशिक्षण संयोजक डॉ. मनीष कुमार वैज्ञानिक एवं को. पीआई - सीआरपी ऑन सीए ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को आधुनिक कृषि मशीनीकरण, सिंचाई और कृषि-प्रसंस्करण के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को उन्नत कृषि तकनीकों का प्रदर्शन समायोजन, मरम्मत और रखरखाव का प्रशिक्षण भी दिया गया। विभिन्न प्रकार के कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया। जिसमें क्यारी तैयार करने, बुवाई/रोपाई, छिड़काव, निराई-गुड़ाई, कटाई और मड़ाई के लिए आवश्यक संचालन उपकरणों का प्रदर्शन दिया गया। इसके अलावा महिलाओं के अनुकूल उपकरण, संरक्षण कृषि मशीनरी, जीरो टिलेज मशीनरी, फसल अवशेष प्रबंधन, सूक्ष्म सिंचाई छिड़काव प्रणाली इत्यादि का भी प्रदर्शन किया गया। फसल अवशेष से ढकी हुई खेती तकनीक, सोयाबीन प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियों और सोया दूध, पनीर आदि बनाने के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। समापन समारोह के दौरान डॉ. रमेश कुमार सहनी, वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण समन्वयक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम पर एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। डॉ. के. एन. अग्रवाल, एएमडी प्रमुख, डॉ. दुष्यन्त सिंह, पीआई-सीआरपी ऑन सीए और डॉ. यू. सी दुबे, प्रधान वैज्ञानिक ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। अपने समापन भाषण में एएमडी के प्रमुख डॉ.के.एन. अग्रवाल ने प्रतिभागियों से उनके द्वारा प्राप्त ज्ञान को अपने खेत पर अपनाने का आग्रह किया। डॉ. दुष्यन्त सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपने जीवन की उन्नति के लिए कृषक समुदाय के बीच प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी का प्रचार-प्रसार करें। इंजी. दीपक थोरात, वैज्ञानिक और प्रशिक्षण समन्वयक ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर सभी किसानों को आईसीएआर-सीआईएई में विकसित हुये सीआईएई मल्टी-फ्यूल कुकिंग स्टोव भेंट किये गये।
No comments