कृषि यंत्र निर्माता-वैज्ञानिक परिचर्चा
भोपाल। भाकृअनुप-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में 26 अगस्त, 2022 को कृषि यंत्र निर्माताओं एवं वैज्ञानिकों की परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के 40 कृषि मशीनरी निर्माता और आईसीएआर-सीआईएई, भोपाल के वैज्ञानिक / अधिकारियों एवं कृषि अभियांत्रिकीय संचालनालय, भोपाल ने भाग लिया। डॉ. सी. आर. मेहता, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएई, भोपाल ने अपने स्वागत भाषण में देश में और विशेष रूप से मध्य प्रदेश राज्य में मशीनीकरण की प्रगति और विकास पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि इंजी. राजीव चौधरी, संचालक, कृषि अभियांत्रिकीय संचालनालय, भोपाल ने उपस्थितजनों को संबोधित किया और प्रशिक्षित ग्रामीण युवाशक्ति के लिए मध्य प्रदेश में शुरू की जाने वाली नई कृषि यंत्रीकरण योजनाओं, परियोजनाओं और तेजी से मशीनीकरण के तहत ड्रोन आदि आधुनिक उपकरण के प्रयोग के बारे में जानकारी दी।
डॉ. यू.आरबडेगांवकर प्रमुख, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रभाग ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और निर्माताओं को संस्थान द्वारा नई विकसित आधुनिक प्रौद्योगिकियों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। श्री ओम प्रकाश चौकसे, अध्यक्ष, मध्य प्रांत कृषि यंत्र निर्माता संघ ने निर्माताओं की समस्याओं पर प्रकाश डाला और राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष विचार करने का अनुग्रह किया। इस के पश्चात कृषि मशीनीकरण और विनिर्माण विकास से संबंधित वैज्ञानिकों और निर्माताओं के बीच विस्तृत चर्चा हुई। सभी निर्माताओं ने संस्थान की प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया और नई तकनीकों का प्रदर्शन देखा। अन्ततः कार्यक्रम का सफल समापन एवं धन्यवाद प्रस्ताव इंजी एम.बी. तम्हनकर, वैज्ञानिक, द्वारा किया गया।
No comments