200 से अधिक युवाओं को मिला एक दिन में रोजगार
भोपाल। सागर जिले की सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ जनपद में ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ने पहुंचकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। श्री राजपूत ने कहा कि अपने घोसलो से निकलो और देखो कि पूरा आसमान तुम्हारा है। सफलता का स्वाद चखने के लिए थोड़ा तो संघर्ष करना पड़ेगा। मैं भी जब मुंबई गया था तो अपने घर की सारी सुख सुविधाएं छोड़कर गया था, ऐसा ही आपको भी करना पड़ेगा। एक बार बाहर निकल कर देखेंगे तो नए रास्ते और नई चीजें सीखने मिलेगी। आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का उद्देश्य है कि हर युवा को रोजगार मिले जिसको ध्यान में रखते हुए सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकीपिंग जैसे अच्छी नौकरियां है, जिसमें युवा अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं। श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ में आयोजित मेले में एक ही दिन में 200 से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है जो अपने आप में बड़ी बात है। 200 युवा हमारे क्षेत्र के युवा अच्छी नौकरी करने जा रहे हैं आकाश सिंह राजपूत में युवाओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता अरविंद सिंह टिंकू राजा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बुंदेल सिंह मानकी, विशाल तिवारी जनपद सदस्य, राहतगढ़ तहसीलदार कुलदीप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष आयुष श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल पिपरा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुराग पाठक, जिला मंत्री प्रशांत देवलिया सचिन घोसी, प्रियंक तिवारी ,अनिल मीणा, राहुल वर्मा, अंकित अग्रवाल, सतीश तिवारी, विकास जैन, दीपेंद्र राजपूत, महेंद्र पवार, संजय ठाकुर, दीपक लोधी, अनिकेत कुर्मी , नरेंद्र अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
आज जैसीनगर में लगेगा रोजगार मेला
सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जैसी नगर में आज राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेला लगाया जाएगा जिसमें पांचवी पास तथा उस से अधिक योगिता रखने वाले युवाओं को विभिन्न प्रकार की अच्छी नौकरी तथा रोजगार की अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिस में सिक्योरिटी गार्ड हाउसकीपिंग, होटल मैनेजमेंट से संबंधित कई प्रकार की नौकरियां रोजगार मेले में उपलब्ध रहेंगी। आकाश सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में जेसी नगर पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ाए।
No comments