जबलपुर में कचरे को लेकर हुआ विवाद, युवक की बेरहमी से पीटकर की हत्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले वह अपनी जान बचाने के लिए भागा लेकिन आरोपियों ने उसे घेरकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के झंडा चौक के हनुमानताल की है, जहां सईद शाह नाम का युवक अपने परिवार के साथ रहता था। सईद पेशे से ऑटो चालक था। दरअसल सईद की भाभी और पड़ोस में रहने वाले सद्दाम की घर की महिलाओं से कचरा फेंकने की बात पर विवाद हो गया था। जब मृतक रात में लौटा तो उसे विवाद की बात पता चली। ऐसे में वह नशे की हालत में बुरा-भला बकने लगा। इसी को लेकर आरोपियों ने घेर कर उस पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि घटना को सोमवार रात 12 से डेढ़ बजे के बीच अंजाम दिया गया है।
टीआई हनुमानताल उमेश गोल्हानी के मुताबिक हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले में टेढ़ी नीम निवासी सद्दाम (25) और मंसूर किराना के पास ठक्कर ग्राम निवासी बौना उर्फ अहसान (20) को हिरासत में ले लिया है। रात में ही सर्चिंग के दौरान आरोपियों के घर से हत्या में प्रयुक्त बांका, चाकू, तलवार, रॉड और डंडा आदि जब्त कर लिया है। वहीं, मंगलवार को आरिफ और नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इस मामले पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि सईद शाह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। हमले में उसके गर्दन की मुख्य नस कट गई थी। जिससे अधिक खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई। अन्य फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है।
No comments