नहर से पानी नहीं मिलने से किसानों में आक्रोष
पीएस राजपूत,एमके न्यूज
हरदा। जिले की टिमरनी तहसील के नर्मदा अंचल के दर्जनों गांवों में मूंग के लिए अभी तक पानी मिलने से किसानों में आक्रोष है। ज्ञातवय है कि कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरी झंडी दिखाकर नहर में पानी छोड़ने की रस्म अदायगी की थी। इसके पूर्व नहर में पानी नहीं छोड़ने पर भारतीय किसान संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। कृषि मंत्री द्वारा 23 मार्च को पानी छोड़ने के निर्देश के बाद संघ द्वारा आंदोलन वापस लेकर आभार माना गया। एक सपताह के बाद भी टिमरनी के भाजपा विधायक संजय शाह को नर्मदा अंचल में अभी तक पानी नहीं आने से किसान आक्रोषित है।
तीन साल से यह क्षेत्र शासन द्वारा उपेक्षित
श्याम पटेल संतोष जादम एवं रमनसिंह सर्वर का कहना है कि विगत तीन साल से यह क्षेत्र शासन द्वारा उपेक्षित बना हुआ है जबकि हरदा क्षेतर के किसाननों को हर साल मूंग के लिए तवा नहर से पर्याप्त पानी दिया जा रहा है। जिले में था। जिले में दोनों विधानसभा में भाजपा का विधायक काबिज है पर यह क्षेतर के साथ पक्षपात होता आ रहा है।
माथनीपर पानी मिट्टी मुरम से पानी रोका
किसानों की बातों की पुष्टी के लिए हमारे हरदा के ब्यूरो चीफ रूंदलाई उप नहर शाखा का जायजा लेने पहुंचा तो देखने में आया कि माथनीपर पानी मिट्टी मुरम से पानी रोका गया है। कृषि मंत्री के स्पष्ट निर्देश थे कि सबसे पहले टेल क्षेतर को पानी दिया जाय पर इस उप नहर पर निर्देश का उल्लघंन देखने को मिला।
No comments