4th टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव के इस मैसेज ने जीता सबका दिल
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए टी20 इंटरनेशनल टीम में चुना गया। सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका भी मिला, लेकिन वह एक भी बॉल नहीं खेल सके, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। इसके बाद तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई और उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया। सूर्यकुमार यादव ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाली, जो वायरल हो गई है। सूर्यकुमार ने अपनी फोटो के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ग्रैविटी के अलावा कोई चीज मुझे नीचे नहीं खींचती है।' सूर्यकुमार यादव की जगह तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया। अब देखना यह है कि क्या उन्हें बाकी दो बचे टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिलता है या नहीं?
No comments