Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भोपाल बड़ा तालाब के कैचमेंट से आजादी के लिए किसानों ने निकाली पदयात्रा

     


    एमके न्यूज़

    भोपाल/ मुगालियाछाप. सोमवार को भारतीय किसान संघ एवं मनोहर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भोपाल से सीहोर जाने वाले मार्ग के बीच में कैचमेंट से मुक्ति की मांग को लेकर गांव गांव के किसानों द्वारा पदयात्रा की गई एवं जगह-जगह पर नारेबाजी और आंदोलन किए गए उसी श्रृंखला में लखापुर, ईटखेड़ी छाप, कजलास, कोड़िया, आदि गांवों में किसानों ने सैकड़ों की संख्या में पदयात्रा निकाली जो ग्राम कोडिया  में समापन किया गया इस यात्रा में मुख्य रूप से मनोहर सिंह ठाकुर भारतीय किसान संघ के शिवराज सिंह ठाकुर लखन सिंह पटेल रमेश ठाकुर सिंह मेवाड़ा रमेश मेवाड़ा बद्री प्रसाद किशनलाल राजेश गौर गणेश राम आदि शामिल हुए।

    उल्लेखनीय है कि इस यात्रा में आसपास के 50 गांवों के किसान जिसमें प्रमुख रुप से कोलू खेड़ी बरखेड़ा सालम बकानिया  खजूरी बैरागढ़ कला एवं अन्य गांव के किसान सम्मिलित थे सभी ने कैचमेंट को हटाने के लिए मांग की एवं एक वृहद आंदोलन की चेतावनी दी।


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728