Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सड़क पर चायना मांझा से पुलिसकर्मी का कटा गला, ऑपरेशन कर लगाएं 20 टांके


    पीडि़त ने अधिकारियों से शहर में पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाने के लिए लगाई गुहार


    डॉ अनवर खान, एमके न्यूज
    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पतंगबाजी करने वालों की करतूतों के कारण चायना मांझे में फंसकर एक पुलिसकर्मी का गला कट गया है। एक प्रायवेट अस्पताल में चार घंटे चले ऑपरेशन के दौरान उनके गले में करीब 20 टांके लगे हैं। हादसा भदभदा से पॉलीटेक्निक की ओर आने वाली लिंक रोड भारत स्काउड गाइड मुख्यालय और विज्ञान केंद्र के बीच हुआ है। 23वीं बटालियन में कार्यरत जवान 40 वर्षीय उमर खान प्रतिदिन की तरह 25 मार्च को कार्यालीन डाक वितरित करने के  लिए अपने ऑफिस से निकले। इसी दौरान जब वह बाइक से इस सड़क से जा रहे थे। तभी अचानक आकाश में उड़ती हुई पतंग का मांझा आया और उनके गले में खतरनाक तरीके से फंस गया। वह कुछ समझ पाते इसके पहले ही वो बाइक से गिर गए और मांझे्र से उनका गला कट गया। इसके बाद वह मौके पर ही बेहोश हो गए। सड़क से निकलने वाले राहगीरों ने जब उन्हें देखा तो वह उन्हें उठाकर एक पास के प्रायवेट अस्पताल में लेे गए। इसके बाद उनकी जेब में रखे मोबाइल से परिजन को फोन लगाकर सूचना दी। फिलहाल जवान की हालत में सुधार है।


    शहर में पतंगबाजी पर लगे प्रतिबंध: पीडि़त
    पीडि़त जवान ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, डीआईजी, कमिश्रर, कलेक्टर सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाई है कि  वह शहर में पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाए। ताकि उनकी तरह अन्य कोई व्यक्ति इसका शिकार ना हो पाए। इसके अलावा आकाश में उडऩे वाले पक्षी भी पतंगबाजों के शिकार होने से बच सके। वहीं जमीन पर चलने वाले इंसान और पशु भी पतंगों के मांझे से कटने से बच सके।

    कांच की तरह तेज खतरनाक होता है चायना मांझा


    पतंगबाज फिरोज खान ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से भोपाल में चायना का मांझा खूब बिक रहा है। जो कांच की तरह धारधार और तेज है। यह मांझा 1000 से लेकर 4000 रूपए तक में चरखिल बिक रहा है। इसकी चपेट में आने से पक्षी के अलावा इंसान का गला भी सट से कट जाता है। इस पर शासन ने रोक लगानी चाहिए।

    एक माह में आधा दर्जन घटनाएं


    पिछले एक माह के आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है कि भोपाल शहर में तकरीबन ऐसी आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी है। कुछ दिनों पहले वीआईपी रोड पर घूमते समय एक युवक की 75 प्रतिशत नाक पतंग के मांझे से कट गई थी। इसी तरह लालघाटी पर एक बच्ची के हाथ की उंगली कट चुकी है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728